Posted on 01 Jan, 2018 6:44 pm

राजस्व विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में दिसम्बर 2017 तक 8641 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय ने जानकारी दी है कि जिला मुरैना में 129, भिण्ड 180, ग्वालियर 146, दतिया 48, शिवपुरी 302, गुना 168, टीकमगढ़ 245, छतरपुर 659, पन्ना 192, सागर 85, दमोह 121, सतना 228, रीवा 403, शहडोल 187, सीधी 171, मंदसौर 83, रतलाम 191, उज्जैन 210, शाजापुर 259, देवास 127, झाबुआ 75, धार 57, इंदौर 371, खरगोन 52, खण्डवा 52, राजगढ़ 229, विदिशा 374, भोपाल 214, सीहोर 197, रायसेन 58, बैतूल 166, होशंगाबाद 194, जबलपुर 409, नरसिंहपुर 123, मंडला 84, छिन्दवाड़ा 197, सिवनी 299, बालाघाट 114, अनूपपुर 196, अशोकनगर 60, बुरहानपुर 88, अलीराजपुर 34, सिंगरौली 60, आगर 95, श्योपुर 34, उमरिया 100, नीमच 81, बड़वानी 30, हरदा 49, कटनी 374 और डिंडौरी में सीमांकन के 41 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent