Posted on 30 Jun, 2018 8:23 pm

दमोह नगर के दिव्यांग मुख्तार आज सरकार की मदद से जनरल स्टोर संचालित कर रोजाना लगभग 200 रुपये कमाते हैं। मुख्तार को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 4 लाख रुपये का ऋण और एक लाख 20 हजार रुपये अनुदान बैंक से मिला था। तभी बेरोजगार दिव्याँग मुख्तार जनरल स्टोर शुरू कर सका है। मुख्तार का कहना है कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में मिले ऋण और अनुदान ने उसे बेरोजगार से जनरल स्टोर का मालिक बना दिया।

मुख्तार ने बताया कि उसने किराये पर दुकान ली है और दुकान में बेल्ट, चश्मा, सेंट के अलावा अन्य सामान की बिक्री करते हैं। सरकार की मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से हमारा व्यवसाय अच्छा चल रहा है। मुख्तार अब बैंक की नियमित किस्त भी चुका रहे हैं। परिवार भी प्रसन्न और सुखी है।

सक्सेस स्टोरी (दमोह)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent