Posted on 28 Sep, 2016 7:02 pm

 
दिल्ली में कल से दो दिवसीय स्वच्छता टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी लोगों के लिए प्रदर्शनी 29 को खुलेगी 

प्रदर्शनी में तरह-तरह की स्वच्छता संबंधी टेक्नोलॉजी दिखेगी

 

दिल्ली में कल यानी 29 सितंबर से दो दिन की स्वच्छता टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू तथा पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री श्री रमेश चिनप्पा जिगजिनागी करेंगे। लोगों के लिए प्रदर्शनी 29 सितंबर को खुलेगी। 

स्वच्छ भारत सप्ताह कार्यक्रम के सिलसिले में यह प्रदर्शनी लोगों तथा 30 सितंबर को आयोजित होने वाले इंडोसन( भारत स्वच्छ सम्मेलन) में भाग लेन वाले प्रतिनिधियों के लाभ के लिए आयोजित की जा रही है। इंडोसन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस सम्मेलन में राज्यों के मुख्यमंत्री , मंत्री , निर्वाचित प्रतिनिधि, जिला कलक्टर , 500 नगरों- शहरों के पालिकाआयुक्त , निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन शामिल होंगे। 

प्रदर्शनी में विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 30 टेक्नोलॉजीकल उपकरण- मशीनें दिखाई जाएंगी। इनमें जन शौचालय माडल , माइक्कोबाइलॉजीकल सफाई प्रणाली का जलरहित पेशाबघर , कम लागत के पोर्टेबल शौचालय ब्लॉक, बायो डाइजेस्टर युक्त जन शौचालय , ऑनसाइट कंपोस्ट बनाने वाले जुड़वा गड्ढा शौचालय , सामुदायिक स्तर पर उपयोग के लिए लघु सीवेज शोधन इकाइयां , सैनिट्री नैपकिंन वेंडिंग मशीन, भूमिगत कूड़ादान ,बड़े कूड़ादानों से कचरा नकालने के लिए रिक्शा, सीएनजी सफाई मशीन, मेकेनिकल खिंचाव स्वीपर्स, निर्माण के लिए जैविक कचरा कनवर्टर, खाद्य कचरा कंपोस्टर , घरेलू स्तर पर कंपोस्ट बनाने और साफ-सफाई की संबंधी मशीनें शामिल हैं। 

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent