दम्पत्ति वन महोत्सव आज
Posted on 29 Jul, 2017 5:46 pm
भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 17:13 IST |
|
वन विभाग द्वारा भोपाल के लहारपुर स्थित ईकोलॉजिकल गार्डन परिसर में 30 जुलाई को दम्पत्ति वन महोत्सव-2017 का आयोजन किया जा रहा है। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार प्रात: 11 बजे महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में वन विभाग के अधिकारी सपत्नीक आम, अमरूद, पीपल, नीम, बरगद, सप्तपर्णी, झारुल, कदम्ब, आँवला, कचनार, नींबू आदि के पौधे लगायेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश