Posted on 16 Dec, 2016 5:19 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 16, 2016, 16:50 IST
 

शासन के सबसे नवीनतम आनंद मंत्रालय के आनंद विभाग ने 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाना प्रारंभ किया है। आनंद उत्सव का आयोजन 3 से 5 पंचायतों के समूह स्तर पर किया जाएगा । अर्थात आनंद उत्सव के लिए यह पंचायतें कलस्टर के रूप में होगी । आनंद उत्सव में मनोरंजनपूर्ण सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के स्थानीय महिला, पुरूष सभी भाग ले सकते हैं । भजन-कीर्तन, नाटक-नौटंकी, स्वांग, लोकनृत्य, गम्मत के अलावा भी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्सा-कस्सी, चम्मच रेस, बोरा रेस, हैंडबाल इत्यादि शामिल हैं । आज के दौर में मानव की दिनचर्या बड़ी ही स्ट्रेसफुल (दबाव), तनाव व थकाने वाली हो गई है। इसी दबाव और तनाव को कम कर नागरिकों में पुनः स्फूर्ति लाने के लिए या उत्साह बनाए रखने के लिए आनंद मंत्रालय द्वारा आनंद उत्सव प्रारंभ किया जा रहा है।

आनंद विभाग की गतिविधियों में शामिल होने के लिए कोई भी आम नागरिक आनंदक के रूप में स्वयं का पंजीयन आनंद विभाग की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in पर करा सकते है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश