Posted on 01 May, 2018 5:40 pm

 

भारत सरकार द्वारा दतिया में मेडिकल कॉलेज में प्रथम शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के संबंध में औपचारिक अनुमति प्रदान कर दी गई है। दतिया में अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 100 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की गई है। मेडिकल काउंसिल की कार्यकारिणी समिति ने इसके लिए आवश्यक अनुमोदन किया था।

उल्लेखनीय है कि दतिया में जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर के तहत दतिया मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से नए सत्र से छात्र-छात्राओं को एम.बी.बी.एस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में दतिया अंचल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश