Posted on 01 Feb, 2018 9:47 am

 

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया शुभारंभ 

 
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 1, 2018, 20:32 IST

 

जनसम्‍पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में हृदय रोग, केंसर, गुर्दा रोग, अस्ती रोग, नेत्र रोग, कटे-फटे होंठ और अन्य रोगों के रोगियों को ग्वालियर और भोपाल के विशेषज्ञों द्वारा चिन्हित कर उपचार प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राज्य बीमारी सहायता योजना की परिधि में आने वाली बीमारियों के उपचार के लिए शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। लगभग एक हजार रोगी चिन्हित किए गए, जिनका विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाएगा।

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। रोगियों के लिए नि:शुल्क औषधियों, जांच, परिवहन, भोजन आदि की सुविधाएं प्राथमिकता पूर्वक उपलब्ध करवाई गई हैं। डॉ. मिश्र ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent