थल, जल एवं वायु सेना के पेंशनधारी कर्मचारी जीवन प्रमाण पत्र करें प्रस्तुत
Posted on 05 Nov, 2016 5:40 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 5, 2016, 17:30 IST | |
थल, जल एवं वायु सेना के समस्त सैनिक एवं उनकी विधवायें जो कि रक्षा सेवाओं की पेंशन लेते है उनको प्रतिवर्ष नवंबर माह में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है ताकि पेंशन का नियमित भुगतान हो सकें। अन्यथा नियमित पेंशन का भुगतान रूक सकता है। बैक की पेंशन शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जमा करायें। जीवित प्रमाण पत्र को डिजिटलाईज कर अन्य माध्यम से भी जमा करा सकते है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश