Posted on 27 Jul, 2016 3:46 pm

भोपाल : बुधवार, जुलाई 27, 2016, 14:53 IST
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप निर्वाचन 31 मई, 2016 की स्थिति में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिये होगा। उप निर्वाचन 6,517 पंच, 85 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये होगा। आम निर्वाचन 52 पंच और 3 सरपंच पद के लिये होगा।

निर्वाचन कार्यक्रम

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का काम एक अगस्त से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 9 अगस्त को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 11 अगस्त है। मतदान 22 अगस्त को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईवीएम से की जाने वाली मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश