Posted on 26 Apr, 2018 10:03 pm

 

बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के ग्राम एकलबारा में रहने वाली श्रीमती अनिता सुमानिया ने आजीविका समूह से 8 हजार का लोन लेकर तरबूज की खेती से मात्र 70 दिनों में ही 75 हजार का मुनाफा भी कमा लिया है। उन्होंने बताया कि परिवार में पाँच सदस्य है। वे आजीविका मिशन से चार साल पहले ही जुड़ी हैं। उन्होंने श्रीराम समूह से इस वर्ष 8 हजार रुपये का ऋण लेकर अपने खेत में तरबूज लगाए। खेत में निकले तरबूजों का गर्मी में भाव अच्छा मिला और 1 लाख 10 हजार रुपये की बिक्री हुई। खेती में लगभग 35 हजार रुपये का खर्च आया। इस तरह उन्हें 75 हजार रूपये का मुनाफा हुआ है।

श्रीमती अनिता बाई ने बताया कि उन्होंने उत्पादन और आय बढ़ाने के लिए सबसे पहले पारंपरिक खेती को छोड़ा। तकनीकी खेती अपनाने के लिए आजीविका मिशन के संजय बर्फा से पूरी जानकारी ली। रासायनिक खाद की बजाय गो-मूत्र और छाछ ड्रिप से पौधों तक पहुँचाया। इसमें खाद सामग्री कम लगी और जड़ों तक भी पहुँची। नतीजे में पैदावार में काफी बढ़ोत्तरी हुई।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश