Posted on 16 Jun, 2016 11:23 am

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार भारत शासन द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एम-सिसेशन को लोकप्रिय किए जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।

 एम-सिसेशन के माध्यम से जो व्यक्ति तम्बाकू या नशा छोड़ना चाहता है, वह अब मोबाईल पर परामर्श ले सकता है। इसके लिए उसे 011-22901701 नंबर पर मिस्ड कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा या वेबसाईट www.nhp.gov.in/qut-tobacco/ registrationपर अपना मोबाईल नंबर पंजीकृत करा सकते है। पंजीकृत मोबाईल नंबर पर हिन्दी या अंग्रेजी में एसएमएस के माध्यम से उसे परामर्श प्रदान किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent