Posted on 21 Oct, 2016 4:24 pm

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2016, 14:49 IST
 

प्रदेश में नई टेक्नालॉजी लाने एवं छात्रों को इंडस्ट्रीज की आवश्यकतानुसार तैयार करने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा म.प्र. स्माल स्केल ड्रग मैन्यूफेक्चरर्स ड्रग्स एसोसिएशन के बीच एक एमओयू पर सहमति बनी है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने बताया कि इससे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की अतिरिक्त तकनीकी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसमें छात्रों को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इन्सट्रूमेंट टर्नर, फोर व्हीलर मोटर मेकेनिक, मशीन आपरेटर, यूटिलिटी आपरेटर, लेब असिस्टेंट, बॉयलर आपरेटर, कारपेंटर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री जोशी ने कहा कि विशेषज्ञों के सान्निध्य में तकनीकी शिक्षा मिलने से प्रशिक्षणार्थी न सिर्फ बेहतर रोजगार के द्वार खुलेंगें अपितु स्वयं का रोजगार स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent