तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये ऑनलाईन काउंसलिंग
Posted on 08 Jun, 2016 6:32 pm
मध्यप्रदेश स्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में संचालित तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेश के लिये मौजूदा माह के द्वितीय सप्ताह में काउन्सलिंग प्रस्तावित है। बी.ई., बी.आर्क., बी.एचएमसीटी, बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, इन्टीग्रेटेड एमसीए, एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रम में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया संपादित होगी।
विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि काउंसलिंग संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये केवल अधिकृत सहायता केन्द्रों (सूची dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध) से ही सम्पर्क करें। प्रदेश स्थित तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश की कार्यवाही केवल, काउंसलिंग समिति संचालनालय तकनीकी शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित की जाती है। संस्थाएँ सीधे प्रवेश देने के लिये अधिकृत नहीं हैं।तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में मध्यप्रदेश के मूल-निवासियों के साथ-साथ अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिये भी सीट उपलब्ध हैं। बी.ई. पाठ्यक्रम के प्रथम- द्वितीय चरण की काउंसलिंग की कार्यवाही जेईई (मेन) 2016 द्वारा जारी रेंक के आधार पर की जायेगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश