Posted on 06 Sep, 2018 5:15 pm

 

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा शुरू की गई ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना का उद्देश्य औद्योगिक‍प्रतिष्ठानों तथा आईटीआई के समन्वय से गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण संचालित करना है। इसके लिये आवेदन की अंतिम तारीख 7 सितम्बर है।

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिये भोपाल, इंदौर, धामनौद, खंडवा, छिन्दवाड़ा, देवास, झाबुआ और नर्मदानगर की आईटीआई का चयन किया गया है। ट्रेनिंग के लिये 10वीं उत्तीर्ण आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक वर्षीय ट्रेड में 5 माह तथा 2 वर्षीय ट्रेड में 9 माह का प्रशिक्षण उद्योगों में दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अर्द्ध-कुशल श्रमिक को दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी का 70 प्रतिशत स्टॉयफण्‍ड के रूप में दिया जायेगा। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट www.mpskills.gov. in अथवा mponline.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent