डोंगरीताल-II कोल खान के आवंटन के लिये अंतर्विभागीय समिति गठित
Posted on 13 Jan, 2017 5:42 pm
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 13, 2017, 16:24 IST |
|
राज्य शासन ने डोंगरीताल-II कोल खान के आवंटन के लिये आवेदन लगाये जाने के संबंध में अनुशंसा करने अंतर्विभागीय समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में वित्त विभाग और वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग के सचिव को शामिल किया है। समिति में सचिव खनिज साधन सदस्य सचिव होंगे। समिति मध्यप्रदेश शासन के अन्य उपक्रम यथा लघु उद्योग निगम आदि के साथ राज्य खनिज निगम द्वारा संयुक्त उपक्रम गठित कर कोयला ब्लॉक डोंगरीताल-II के आवंटन के लिये भारत सरकार से अनुरोध करने पर विचार करेगी। समिति कोयला ब्लॉक डोंगरीताल-II के आवंटन के लिये आवेदन लगाये जाने के संबंध में इसके तकनीकी, वित्तीय एवं वाणिज्यिक पहलुओं पर विचार करेगी। साथ ही एक माह के भीतर प्रतिवेदन देगी। नॉमिनेटेड अथॉरिटी कोयला मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के तहत जिस राज्य में कोयला खदानें स्थित हैं, उन राज्यों को आवंटित किये जाने के लिये प्रदेश में स्थित डोंगरीताल-II कोयला खदान को शामिल किया गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश