Posted on 31 Jul, 2017 7:00 pm

 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 31, 2017, 18:03 IST

 

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री ओम प्रकाश कोहली ने डॉरामदेव भारद्वाज, डायरेक्टर, म.प्रभोज (मुक्तविश्वविद्यालय,भोपाल को अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलपति के पद पर नियुक्त किया है।

डॉ. भारद्वाज की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए की गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश