डेयरी व्यवस्थापन के लिए ग्राम परवलिया सड़क में जमीन आवंटित
Posted on 30 Aug, 2017 2:28 pm
भोपाल : बुधवार, अगस्त 30, 2017, 13:53 IST | |
नगर पालिक निगम भोपाल को डेयरी व्यवस्थापन के लिए हुजूर तहसील के ग्राम परवलिया सड़क में जमीन आवंटित की गयी है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई अन्तर्विभागीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद पिपलिया मंडी को पेयजल अवर्धन योजना के लिए ग्राम अमरपुरा में भूमि आवंटित की गयी है। इसी तरह कृषि उपज मंडी डभौरा जिला रीवा, उप कृषि उपज मंडी बाड़ी जिला रायसेन और सीहोर जिले की कृषि उपज मंडी राला के लिए जमीन आवंटित करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय, सचिव श्री हरिरंजन राव, श्री पी. नरहरि और आयुक्त मंडी श्री राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश