Posted on 06 Apr, 2018 4:52 pm

 

आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन डेयरी विकास योजना से दुग्ध व्यवसायी बनकर जिन्दगी की मुश्किलों को आसान करने में कामयाब हुए हैं रतन सिंह। मंदसौर जिले के ग्राम गुराडिया माता निवासी पशुपालक रतनसिंह चौहान ने पशुपालन के व्यवसाय को अपनाया है, इससे रोजाना 1500 रूपये से भी अधिक कमा रहे हैं।

रतन सिंह को पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन डेयरी विकास योजना में बैंक से पाँच उन्नत नस्ल की मुररा भैसों के लिए 4 लाख 25 हजार रूपये का लोन मिला जिसमें 1 लाख 6 हजार रूपये अनुदान शामिल था। आज की स्थिति में अपनी दूध डेयरी से रतन सिंह को औसतन 35 लीटर दुग्ध रोज मिल रहा हैं। इन्होंने डेयरी में दुग्ध के विभिन्न उत्पादों का निर्माण एवं भैंसों के मलमूत्र से नॉडेप तथा वर्मी-कम्‍पोस्ट जैसी उन्नत खाद बनाना भी शुरू किया है।

इससे इन्हे अच्छी-खासी आमदनी हो रही है। रतन सिंह के परिवार की आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में आश्चर्यजनक बदलाव आया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent