Posted on 29 Sep, 2016 8:51 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 29, 2016, 20:41 IST
 

प्रदेश में आज डेंगू के 22 नये मरीज मिले। इनमें 9 भोपाल के और सागर से 6, विदिशा से 2 और रीवा, इंदौर, नरसिंहपुर, सीहोर और सीधी में मिले एक-एक मरीज शामिल है। भोपाल के साकेत नगर में 3 और अरेरा कॉलोनी, कोलार, इन्द्रपुरी, पंचशील नगर, शाहपुरा और सोनागिरि में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने आज भी डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू रोगों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित मरीजों की सतत देखभाल और निगरानी के निर्देश दिये।

चिकनगुनिया के संदिग्ध 26 मरीज के सेम्पल लिये गये, जिसमें से 3 पॉजिटिव पाये गये। प्रभावितों में एक रीवा का और भोपाल के हबीबगंज नाका तथा साकेत नगर का एक-एक मरीज शामिल है। आज स्वाईन फ्लू के 2 संदिग्ध मरीज मिले, जिनके सेम्पल जाँच के लिये लेब में भेज दिये गये हैं।

चार लाख से अधिक घरों का लार्वा सर्वेक्षण

भोपाल में लार्वा सर्वेक्षण का कार्य कुल 21 टीम काम कर रही हैं। इनमें 27 एन्टी लार्वा विभाग टीम, 80 आशा कार्यकर्ता टीम और 14 गैस राहत विभाग की टीम शामिल हैं। अब तक भोपाल जिले में 4 लाख 65 हजार 398 घर का लार्वा सर्वे हो चुका है, जिनमें से 24 हजार 99 घर में लार्वा पाया गया। कुल 23 लाख 49 हजार 703 पानी भरे कंटेनर्स का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 28 हजार 935 प्रभावित कंटेनर्स में से लार्वा विनष्टीकरण किया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent