Posted on 07 Dec, 2016 8:14 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 7, 2016, 17:38 IST
 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के प्रथम वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा नियमित एवं द्वितीय वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा नियमित सम्बन्धी परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रथम वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा नियमित 28 दिसम्बर से आरंभ होकर चार जनवरी तक चलेगी। 28 दिसम्बर को बचपन एवं बाल विकास, 29 दिसम्बर को समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा,30 दिसम्बर को शिक्षा, समाज पाठयचर्या और शिक्षार्थी, 31 दिसम्बर को स्वयं की पहचान, 2 जनवरी को भाषाई समझ, प्रारंभिक साक्षरता एवं हिन्दी शिक्षण, 3 जनवरी को गणित शिक्षण प्रारंभिक स्तर-1 तथा 4 जनवरी को अंग्रेजी भाषा में दक्षता विषयों की परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी।

द्वितीय वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा नियमित के अन्तर्गत 28 दिसम्बर को सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 29 दिसम्बर को शिक्षक और शालेय संस्कृति, 30 दिसम्बर को शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं परिवर्तन, 31दिसम्बर को भाषा शिक्षण-1 (अ) संस्कृत भाषा शिक्षण, (ब) उर्दू भाषा शिक्षण, (स) मराठी भाषा शिक्षण की परीक्षा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 जनवरी को अंग्रेजी शिक्षण की विधि Pedagogy of English, 3 जनवरी को पर्यावरण अध्ययन शिक्षण, 4 जनवरी को सामाजिक विज्ञान शिक्षण, 5 जनवरी को विज्ञान शिक्षण, 6 जनवरी को गणित शिक्षण प्रारंभिक स्तर-2 तथा 7 जनवरी को विविधता, समावेशित शिक्षा और जेंडर विषयों की परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent