Posted on 13 Jan, 2017 5:38 pm

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 13, 2017, 13:59 IST

 

उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों के बीच डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए 5 शहर में डिजी-धन मेला लगाये जायेंगे। भोपाल में 19 जनवरी, इंदौर में 24 जनवरी, ग्वालियर में 30 जनवरी, जबलपुर में 27 फरवरी और देवास में 9 मार्च को डिजी-धन मेला लगेगा।

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी है कि मेले में नीति आयोग की लकी ग्राहक एवं डिजी-धन व्यापार योजना के विजेताओं का ड्रा भी निकाला जायेगा। मेले में बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर तथा निजी पेमेंट सर्विस प्रदाता उपभोक्ताओं को डिजिटल संव्यवहार के लिए सेवाएँ उपलब्ध करवायेंगे। मेले में आधार पंजीयन और आधार नम्बर प्राप्ति से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया जायेगा। बैंक की ओर से ग्राहकों के खाते खोलने, पी.ओ.एस. मशीनों और डेबिट कार्ड का पंजीयन तथा वितरण किया जायेगा। मेले में बीज, उर्वरक, खादी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सेवाएँ भी दी जायेंगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent