Posted on 17 Oct, 2016 7:22 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 17, 2016, 17:32 IST
 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न टी.एल.बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुभाष द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनसे संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र ही निराकृत करने को कहा।

बैठक में श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत भवन निर्माण, आधार पंजीयन के कार्य की प्रगति, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न वितरण, गेहूँ उपार्जन की स्थिति, उज्ज्वला योजना, जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति की स्थिति, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, मलेरिया नियंत्रण आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent