Posted on 26 Dec, 2016 7:00 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 26, 2016, 16:47 IST
 

भीमनगर से झुग्गी तभी हटायी जायेंगी जब यहाँ रहवासियों के लिए पक्के मकान बनेंगे। किसी को बेघर नहीं किया जायेगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात भीमनगर में सुलभ काम्पलेक्स के लोकार्पण के दौरान कही।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक सभी को मकान दिये जायें। उन्होंने कहा कि भीमनगर को आदर्श बस्ती बनाना है। हमें इसे खुले में शौच से मुक्त करना है।श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता नहीं रखेंगे तो अपने बच्चे ही बीमार होंगे। उन्होंने कहा कि घर में शौचालय नहीं बना सकते तो सुलभ शौचालय का उपयोग करें। श्री गुप्ता ने बताया कि भीमनगर में एक हजार व्यक्तिगत शौचालय बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में घर के मुखिया सहयोग करें। भीमनगर में 50 लाख की लागत से एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट लगवायी जा रही है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश