Posted on 13 Sep, 2017 4:12 pm

 

ज्ञान से बड़ी कोई पूँजी नहीं। इसे कोई आपसे छीन नहीं सकता है। ज्ञान बाँटने से बढ़ता है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-46 के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में कही। श्री गुप्ता ने 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को भी शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा पास करने के लिए तो 33 प्रतिशत ज्ञान चाहिए लेकिन पढ़ाने के लिए विषय का 100 प्रतिशत ज्ञान जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ कॉलेजों में तो 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भी सभी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करें और आगामी परीक्षाओं में और अधिक अंक लाने का प्रयास करें। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि जीवन में वही शिक्षक याद रहते हैं जो हमारी कमियाँ बताकर उन्हें दूर करने के उपाय बताते हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent