Posted on 30 Nov, 2017 11:20 am

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को सुभाष चन्द्र बोस नेतृत्व सम्मान से आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मानित किया। कार्यक्रम नगर पालिक निगम भोपाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं के साथ संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवाद के दौरान इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जे.ई.ई. मेन की डेढ़ लाख तक की मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरवायेगी। अगले वर्ष हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्तर पर कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठों का गठन किया जायेगा। विद्यार्थी छात्र पंचायत का शीघ्र ही आयोजन किया जायेगा। दुर्घटना में घायल होने वाले विद्यार्थियों के इलाज का व्यय शिक्षण संस्था अथवा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से वहन किया जायेगा। विद्यार्थी की मृत्यु होने पर आश्रित परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की जायेगी। प्लेसमेंट के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिये राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और राज्य शासन द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ ही स्वदेशी कंपनियों को भी आमंत्रित करवाने की व्यवस्था की जायेगी। जे.ई.ई. परीक्षा में प्रतियोगियों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत संबंधित विभागों से परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़वाने ताकि परीक्षार्थियों को घर से दूर नहीं जाना पड़े ऐसी व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और कौशल उन्नयन के लिये युवा सशक्तिकरण मिशन बनेगा। इन्टर्नशिप के अवसर बढ़ाने के लिए अच्छे संस्थानों के साथ टाई-अप करने और नये उद्यमों में अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जायेंगे। आई.टी. पार्कों का संचालन शुरू हो रहा है। शीघ्र ही रोजगार के नये अवसर निर्मित होंगे। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजनाओं, नवीन विचारों के लिऐ वेंचर केपिटल फण्ड, 600 करोड़ रूपये की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क, आई.टी.आई. में स्किल्ड वर्क फोर्स की मांग अनुसार प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की व्यवस्था की जानकारी और विद्यार्थियों के उनके छात्र एवं व्यक्तिगत जीवन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

श्री चौहान ने कहा कि 21वीं सदी में भारत को दुनिया का विश्व गुरू बनाने में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले राज्य के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने तथा प्रदेश की जनता के विश्वास कसौटी पर प्राण-प्रण से खरा उतरने के लिये जिद, जुनून और जस्बे के साथ प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और सरकार ने मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वैभवशाली, सम्पन्न भारत निर्माण के प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों के दौरान आम आदमी के लिए काम करने वाली सरकार का संचालन किया है। लम्बा सफर तय हुआ है। देश-दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये अभी और प्रयास करने हैं। नागरिकों को कर्तव्यों का सर्वश्रेष्ठ निर्वहन के लिए संकल्पित करवाया।

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि आजादी का जो सपना स्वतंत्रता के सेनानियों ने देखा था। उसको पूरा करने की दिशा में देश अग्रसर हुआ है। इस प्रक्रिया में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेतृत्व में अग्रणी राज्य बना है। न्यू इंडिया के विजन पर देश में तेजी से कार्य हो रहा है। स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ, सम्पन्न, सुरक्षित और शिक्षित न्यू इंडिया के निर्माण में राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है। राज्य सुखी और समृद्ध बनेंगे तभी नया भारत बनेगा। महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर पूरा भारत स्वच्छ होगा। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने तक सबके पास घर होगा। स्वतंत्रता के 100वे वर्ष में भारत दुनिया के नक्शे में विश्व गुरू के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कायाकल्प का जो बड़ा सपना 21वी सदी में शुरू में देखा गया था। उसका दायित्व मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपा गया क्योंकि बड़े काम के लिए त्याग, समर्पण संवेदनशील नेतृत्व और टीम की आवश्यकता होती है। श्री चौहान ने 12 वर्षों में ऐसा काम किया है कि उनके सामने कोई चुनौती शेष नही है। उन्होंने ग्रामीण मान्यताओं का उल्लेख करते हुये कहा कि 12 वर्षों का कब्जा स्थाई हो जाता है। उन्होंने श्री चौहान के कार्य को अतुलनीय बताया कहा कि वे जब मुख्यमंत्री बने थे तब से लेकर आज तक जैसे थे वैसे ही बने हुये हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी का जिक्र करते हुये कहा कि 21वी सदी भारत की होगी। उन्होंने सम्मान समारोह के आयोजन को अद्वितीय विचार बताते हुये नगर निगम को हार्दिक बधाई दी।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों के मध्यप्रदेश निर्माण का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफल प्रयास किया है। सर्वांगीण विकास की चिंता और ईमानदार प्रयास किये हैं। उनका व्यक्तित्व संवदेनशील है। मध्यप्रदेश वर्ष 2003 से पहले के बीमारू, पिछड़ा और बुनियादी सुविधा विहीन राज्य था, जिसका केन्द्रीय पूल में कितना गेहूँ होगा। जी.डी.पी. विकास दर क्या है आदि पर कोई बात भी नहीं करता था। श्री चौहान के नेतृत्व में विकसित और गरीब जरूरतमंद की हर जरूरत में संवेदनशीलता के साथ सहयोग करने वाली सरकार ने ऐसे कार्य किये हैं जिनका देश के अन्य राज्यों में अनुसरण हुआ है। उन्होंने राज्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुये उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना से गरीब बच्‍चे का कामर्शियल पायलट की मँहगी शिक्षा प्राप्त कर एयर इंडिया में पायलेट बनने के प्रसंग का उल्लेख किया। कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसे असंख्य प्रसंग हुये हैं। उन्होंने श्रमोदय विद्यालयों की स्थापना के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि गरीब मजदूर के बच्चों के कलेक्टर, एस.पी. बनने के सपनों को साकार करने की पहल है। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने भ्रूण हत्या को नियंत्रित किया है। श्री चौहान के नेतृत्व में राज्य दिनोदिन नई ऊँचाई प्राप्त करे इसकी शुभकामनायें दीं। उन्होंने नगर निगम भोपाल को सामाजिक सरोकारों में प्रेरणादायी पहल के लिये बधाई दी।

महापौर श्री आलोक शर्मा ने स्वागत उदबोधन दिया और देश में अभिनव पहल स्वच्छता कार्ड का अतिथियों से अनावरण करवाया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का गायन एवं भव्य आतिशबाजी भी हुई।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री एवं श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent