Posted on 17 Jan, 2017 6:31 pm

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 17, 2017, 17:54 IST

 

राज्य विज्ञान संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा हर वर्ष जूनियर मैथ्स ओलिम्पियाड का आयोजन किया जाता है । इस परीक्षा में प्रदेश के सभी शासकीय माध्यमिक शालाओं में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले कक्षा 7 एवं 8वीं के विद्यार्थी शामिल हो सकते है । यह परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क होती है । यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रथम चरण की परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर एक से तीन बजे के बीच आयोजित होगी तथा द्वितीय चरण की परीक्षा 12 मार्च को एक से तीन बजे के बीच ही आयोजित होगी । यह परीक्षा ओएमआर पद्धति पर आधारित होगी । द्वितीय चरण की परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को घोषित किया जायेगा । यह परीक्षा परिणाम अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर की वेबसाइट http://www.sisemo.org/ पर देखा जा सकता है । जो विद्यार्थी एसएमएस के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आवेदन में अपने मोबाइल नंबर की जानकारी भी देना होगी ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश