Posted on 26 Aug, 2017 5:44 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 26, 2017, 17:36 IST
 

शालाओं से सीधे समाज को जोड़ने और बच्चों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करने के लिए “मिल बाँचें मध्यप्रदेश” अभियान के तहत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्वालियर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सातवीं बटालियन पहुँचकर बच्चों से चर्चा की और डन्हें बताया कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करना जरूरी है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह स्कूल में कक्षा-6 के बच्चों से रूबरू हुईं। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें बड़े होकर क्या बनना है। बच्चों ने इस प्रश्न के कई उत्तर दिए। किसी ने कहा शिक्षक और किसी ने कहा डॉक्टर, तो किसी ने कहा इंजीनियर। श्रीमती माया सिंह ने बच्चों से कहा कि बड़े होकर जो भी बनना है, उसके लिये मन लगाकर पढ़ें और अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये मेहनत करें।

श्रीमती माया सिंह ने शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से बच्चों को मानव जीवन के महत्व के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान पर भी विशेष ध्यान दें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों को भी अपने जीवन में स्थान दें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent