Posted on 02 Nov, 2016 6:11 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 17:49 IST
 

 

रबी मौसम के लिए जिले में गेंहूं बीज एवं समस्त प्रकार के उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सहकारी समितियों एवं मार्केटिंग फेडरेशन के डबल लॉक केन्द्रों में कराया गया है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार सहकारी समितियों से खाद- बीज का उठाव कर सकते हैं। चना बीज का भंडारण किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के विकासखंड स्तरीय कार्यालयों में कराया गया है, यहां से किसान अपनी बैंक पासबुक और ऋण पुस्तिका ले जाकर चना बीज नकद में प्राप्त कर सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent