Posted on 03 Aug, 2017 4:08 pm

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 3, 2017, 15:57 IST
 

 

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इन्दुप्रकाश अरजरिया की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में श्री अरजरिया ने पिछली राज्य स्तरीय बैठक की कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी को अभी तक की गई कार्यवाही की प्रगति को एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा।

श्री अरजरिया ने जिला स्तर पर होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कोरी और श्री महेन्द्र जैन भी उपस्थित थे। बैठक के पहले श्री अरजरिया ने सभी नोडल अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent