Posted on 09 Dec, 2016 5:10 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 9, 2016, 16:43 IST
 

देश के इतिहास में पहली बार सबसे बड़े सबसे पहले बीमा दावा राशि के वितरण के लिए दस दिसम्बर को हो रहे जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में शिरकत करने वाले मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिये गए हैं। िवधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में होने वाले जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया इंदौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव भोपाल, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार बैतूल, जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रीवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले दमोह, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह नरसिंहपुर, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह शिवपुरी, राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सागर, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस मंदसौर एवं नीमच, खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्याय और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया राजगढ़, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन बुरहानपुर, खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार और प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शहडोल, पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मस्त्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य धार, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी मंत्री श्री रामपाल सिंह सीहोर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह मुरैना, गृह और परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विदिशा, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन और जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया गुना, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी शाजापुर, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लाल सिंह आर्य हरदा, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन सिवनी, संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा देवास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय पाठक छतरपुर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव श्योपुर, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग रायसेन और उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्यप्रकाश मीना झाबुआ में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent