Posted on 06 Sep, 2016 5:52 pm

भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 6, 2016, 17:25 IST
 

जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में रोजगार मेला 09 सितम्बर 2016 को लगाया जा रहा है। मेले में एल एण्ड टी कन्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, जी-4 एस सिक्योरिटी प्रा. लि. भोपाल, बालाजी सिक्योरिटी सर्विस इंदौर, भारतीय जीवन बीमा निगम भोपाल, आई.सी.आई.सी.आई प्रूडेंशियल भोपाल, नवकिसान बायो टैक्नॉलाजी भोपाल, मैग्नम बीपीओ प्रा. लि. भोपाल, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, यूरेका फोर्ब्स भोपाल, शिवशक्ति बायोप्लांट भोपाल तथा नव भारत फर्टिलाइजर प्रा.लि. भोपाल के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

रोजगार मेले में आने वाले पुरूष/महिला की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं. उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। जॉब देने के लिए आने वाली कंपनियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मशीन आपरेटर, ट्रेनी जाब वर्कर, बीमा सलाहकार, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव तथा सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर कार्य के लिए रूपये 6 हजार से रूपये 10 हजार तक मासिक वेतन देय होगा।

जॉब के इच्छुक पुरूष/महिला 09 सितम्बर 2016 (शुक्रवार) समय 11.00 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हों। जिला रोजगार अधिकारी श्री मालवीय ने बताया है कि कंपनियों द्वारा भर्ती अपनी शर्तों पर की जायेगी इसलिए साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। रोजगार मेले में उपस्थित होने वालों को कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent