Posted on 27 May, 2018 5:29 pm

 

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालयों पर कौशल और रोजगार पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिलों में कामन जॉब फेयर, टूरिज्म और हास्पिटेलिटी जॉब फेयर तथा टेक्सटाइल जॉब फेयर लगाये जा रहे हैं।

झाबुआ में 27 मई, सीहोर में 31 मई, सिंगरौली में 4 जून, टीकमगढ़ में 6 जून, होशंगाबाद में 8 जून, राजगढ़ में 11 जून, मंदसौर में 13 जून, बड़वानी में 14 जून, सागर में 20 जून, उज्जैन में 21 जून, शहडोल में 22 जून, शिवपुरी में 25 जून, खंडवा में 27 जून और बैतूल में 29 जून को टूरिज्म और हास्पिटेलिटी जॉब फेयर लगेगा।

देवास में 4 जून, बैतूल में 6 जून, दतिया में 8 जून, खरगोन में 11 जून, आगरमालवा में 14 जून, शाजापुर में 18 जून, बालाघाट में 20 जून, छतरपुर में 23 जून, अशोकनगर में 25 जून और मंडला में 27 जून को टेक्सटाइल एसएससी जॉब फेयर लगाया जायेगा।

ग्वालियर में 29 मई, शिवपुरी में 30 मई, सीधी, होशंगाबाद, भोपाल, कटनी में 31 मई, राजगढ़ में 4 जून, सतना, उमरिया में 6 जून, रायसेन, शहडोल में 7 जून, मंडला, सिवनी, बालाघाट, गुना में 8 जून, सागर में 9 एवं 10 जून, जबलपुर, छिन्दवाड़, नरसिंहपुर में 11 जून, श्योपुर में 12 जून, दमोह, भिण्ड में 13 जून, अशोकनगर में 14 जून, दतिया, बैतूल, हरदा में 15 जून, देवास में 18 जून, अनूपपुर में 19 जून, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन में 20 जून, डिण्डोरी में 21 जून, बड़वानी, धार, मुरैना, अलीराजपुर में 22 जून, झाबुआ, रतलाम में 25 जून, मंदसौर, नीमच में 26 जून, शाजापुर, आगरमालवा, टीकमगढ़ में 28 जून, छतरपुर में 29 जून और इंदौर, पन्ना तथा उज्जैन में 30 जून को कामन जॉब फेयर लगेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश