Posted on 02 Aug, 2017 8:48 pm

भोपाल : बुधवार, अगस्त 2, 2017, 20:25 IST
 

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह जिला मुरैना को निलंबित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त द्वारा गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर वाहन की फिटनेस, परमिट आदि की चेकिंग में लापरवाही को ध्यान में रख निलंबन की कार्यवाही की गयी है।

निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुरैना नगर में एक ऑटो, जिसमें स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे, अन्य वाहन से टकरा गया, जिसमें ऑटो ड्रायवर और एक बच्चे की मृत्यु हो गयी। यह ऑटो बिना परमिट के मुरैना शहर में संचालित हो रहा था। बिना परमिट के ऑटो के संचालन को जिला परिवहन अधिकारी की लापरवाही माना गया और तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया। जिला परिवहन अधिकारी मुरैना के निलंबन के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर को अपने प्रभार के साथ-साथ मुरैना के जिला परिवहन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent