Posted on 22 Apr, 2018 1:33 pm

 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने  आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन विभाग सहित राजस्व विभाग की सयुंक्त बैठक ली।  कलेक्टर ने कहा कि जिले के पाचं संग्रहण केन्द्रों में से दो संग्रहण केन्द्रों में धान उठाव पूरा हो गया है। शेष तीन संग्रहण केन्द्रों में बचे धान को शीघ्र उठवाने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है।
     कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं मंे लगे  सीसी कैमरे चालू हालत रखने तथा दो नए बैंक शाखा खोलने के संबंध में  प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। नगरीय निकायों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए भवन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से कहा कि बैंक शाखाओं में किसान एकत्रित होते है, वहां पर कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम तैयार करें। जिला स्तरीय जनससमस्या निवारण शिविर और चौपाल आदि में रूपे कार्ड के उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य को तय सीमा में पूर्ण करने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है। बैठक मंे जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखाओं के प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent