Posted on 15 May, 2018 4:22 pm

 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के 146 लोगों से मुलाकात की। मुलाकात करने वाले ने मांग, सुझाव व शिकायत से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई कर आवेदकों को सूचित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन अग्रेषित किया है। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत व अपर कलेक्टर श्री डी के सिंह ने भी आवेदको से चर्चा की।
 जनदर्शन में चांपा से आए लोगो ने गरिमा रियल स्टेट, सांई प्रसाद और स्पंज लैण्ड प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपर्स इण्डिया कंपनी में जमा पैसे को नहीं लौटने के संबंध में शिकायत की है। कलेक्टर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को आवेदन अग्रेषित किया है। इसी प्रकार हसौद के श्री रोशन राम ने स्वयं के ईलाज के लिए सहायता के लिए आवेदन दिया। अकलतरा अर्जुनी की श्रीमती परदेशीन बाई ने कलेक्टर को बताया कि उनके पति की आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई है। श्रीमती परदेशीन राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत आर्थिक मदद के लिए आवेदन दिया। सक्ती पतेरापाली के ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक शाला भवन के जर्जर होने की जानकारी देते हुए नए भवन स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। डभरा के श्री छोटे लाल चन्द्रा ने बताया कि बिना रीडिंग के विद्युत विभाग द्वारा 20 हजार 920 रूपए का बिजली बिल दिया गया है। उन्होंने बिजली बिल में सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत दिया। जनदर्शन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़