Posted on 26 Aug, 2017 4:10 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 26, 2017, 15:56 IST
 

 

तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी आज 'मिल बाँचे मध्यप्रदेश' अभियान में उसी स्कूल में पढ़ाने पहुँचे, जहाँ वह कभी पढ़े थे। देवास जिले के हाटपीपल्या के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर श्री जोशी ने बच्चों के बीच बच्चे बनकर सितोलिया भी खेला। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि जीवन में आत्म-विश्वास और लगन के सहारे उन्नति करें। आलस्य और अति-आत्मविश्वास से सदैव बचें। उन्होंने बच्चों को कछुए और खरगोश की कहानी सुनाकर व्यवहारिक उदाहरण भी दिया।

सहपाठियों के साथ बिताए बचपन के दिनों को याद किया

श्री जोशी ने अपने शिक्षक रहे श्री प्रेमचंद पाराशर का सम्मान किया। उन्होंने मंच पर अपने सहपाठियों सर्व श्री नारायण सिंह,परमानंद और राजेश बम को भी बैठाया। इनके साथ उन्होंने इस विद्यालय में बिताए अपने बचपन के दिनों की याद ताजा की।

सतत विद्यालयों से जुडे रहें पंजीयनकर्ता

श्री जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विद्यालयों के उन्नयन के लिए जनभागीदारी को बढ़ाना चाहते हैं। प्रत्येक विद्यालय से समाज सेवी और नागरिक जुड़ें। इसी उद्देश्य से मिल बाँचे मध्यप्रदेश अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है,वे सतत विद्यालयों से जुड़े रहें और अपना कुछ समय इन विद्यालयों को जरुर दें।

मौके पर दिये 21 हजार रूपये

राज्यमंत्री श्री जोशी ने विद्यालय में ब्लॉक के लिए एक लाख रूपये नगर पंचायत से पालक शिक्षक संघ को ट्रांसफर करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में मिली शिक्षा के ऋण को चुकाने के अपने छोटे से प्रयास के तहत शाला विकास समिति को 21 हजार रूपये भी मौके पर ही दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्काउट बैंड और लाइब्रेरी खुलवाने की घोषणा भी की।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश