Posted on 11 Jul, 2016 9:52 pm

जश्ने ईद के मौके पर तीन दिवसीय सूफियाना कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू होगा। पहले दिन सूफियाना कव्वाली और चण्डीगढ़ के श्री नरेश और मुम्बई के श्री शमीम तारिक के व्याख्यान होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत 15 जुलाई को जावरा के अहमद कबीर भूरे खाँ, कव्वाल और जबलपुर के हलीम ताज कव्वाल अपने दल के साथ सूफी कव्वाली की प्रस्तुति से करेंगे। अगले दिन मिस्र का मशहूर सूफी नृत्य 'तनोरा'' और राजस्थानी सूफी मॉगणियार श्री रईस अहमद एवं श्री फकीरा मॉगणियार के ग्रुप प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन 17 जुलाई को मुम्बई की मशहूर सूफी गायिका रूना रिजवी गायन पेश करेंगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent