जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2017 के प्रवेश-पत्र जारी
Posted on 26 Dec, 2016 7:02 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 26, 2016, 17:44 IST | |
जवाहर नवोदय विद्यालय, चयन परीक्षा 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगी। विकास खण्ड- फन्दा के आवेदकों के प्रवेश-पत्र शासकीय दीप शिखा माध्यमिक शाला, साउथ टी.टी. नगर, एवं खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय फन्दा, भोपाल से प्राप्त कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने रातीबड़ में आवेदन जमा किया है, वे जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, भोपाल के कार्यालय से तथा विकासखण्ड - बैरसिया के आवेदकों के प्रवेश-पत्र खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय, बैरसिया से प्राप्त किए जा सकते हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश