Posted on 05 Jan, 2019 4:39 pm

 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोयल ने अपने कार्यक्षेत्र के 15 वृत्त एवं 50 संभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को नये नियमों में बदलने के लिये सूची बनाकर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि किसान नये नियमों में खराब एवं जले ट्रांसफार्मर बदलने के लिये कम्पनी के कॉल-सेंटर के टोल-फ्री नम्बर 1912 पर सूचना दर्ज करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि अब राज्य में जले एवं खराब वितरण ट्रांसफार्मर से जुड़े 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान करने पर अथवा कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत जमा होने के बाद इन्हें बदला जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश