Posted on 12 Sep, 2017 12:59 pm

 

जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो से राज्य में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को अधिकतम सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. मिश्र ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में राज्य में इस मानसून में अब तक हुई वर्षा, बांधों के जल-स्तर और विभिन्न योजनाओं से सिंचाई सुविधा संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य भी समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया क्षेत्र में भी जल-स्त्रोतों के उपयोग और सिंचाई सहित पर्याप्त पेयजल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल और प्रमुख अभियंता श्री राजीव सुकलिकर उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent