Posted on 03 Dec, 2016 6:31 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 3, 2016, 17:45 IST
 

लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जम्बूरी मैदान में 4 दिसम्बर को आयोजित जन-कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के प्रशिक्षण सम्मेलन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सिंह ने जम्बूरी मैदान पर बनाए गये 84 सेक्टर के विषय में जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल जहाँ पर विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाना है, उन सभी पाँच डोम का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूचे प्रदेश से लगभग साढ़े सात लाख हितग्राहियों के आने की संभावना है। स्थल पर 14 प्रवेश द्वार बनाए गये हैं, मीडिया गैलरी मंच के सामने की ओर बनाई गई है। मंच के बाँयी ओर प्रतिष्ठित दीर्घा बनाई गई। बीच की गैलरी से मुख्यमंत्री की हितग्राहियों में मुलाकात हो सकेगी।

लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह के साथ प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता अधीक्षण यंत्री श्री ए.के. सिंह और कार्यपालन यंत्री श्री पंकज व्यास भी साथ में थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश