Posted on 27 Jul, 2018 7:17 pm

 

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि विभिन्न विभागों से प्राप्त जमीन आवंटन संबंधित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। प्रस्तावों में कोई कमी हो, तो संबंधित अधिकारी को बुलवाकर उस कमी को दूर करवायें।

बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति अशोकनगर, नगर परिषद पेटलावद जिला झाबुआ को वॉटर फिल्टर एवं पानी की टंकी बनाने के लिये जमीन आवंटित की गयी। इसके साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इंदौर जिले के ग्राम छोटा बांगडदा और सिरपुर में जमीन दी गयी है। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश