Posted on 06 Dec, 2016 6:33 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 6, 2016, 17:43 IST
 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 104 आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े को दिए।

आवेदक श्री शोएब खान ने स्थानीय कन्या शाला बरखेड़ी के पास स्थित शराब की दुकान हटाने के लिए आवेदन दिया है। शराब की दुकान हटवाने के लिए ऐशबाग के युवा किशोर एवं बाल समूह ने भी बस्ती में हस्ताक्षर अभियान चलाकर इसे हटाने की मांग की है। कलेक्टर श्री वरवड़े ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को उक्त दुकान हटाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent