जनसम्पर्क विभाग द्वारा नदी संरक्षण पर सात गीत की सी.डी. जारी
Posted on 10 Jan, 2017 9:24 pm
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 10, 2017, 20:29 IST | |
जनसम्पर्क विभाग द्वारा 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा पर केन्द्रित नदी संरक्षण पर आधारित सात गीत का संकलन कर सी.डी. तैयार की गयी है। इन गीतों को पार्श्व गायक श्री उदित नारायण, श्री अभिजीत तथा डॉ. शैलेन्द्र मिश्र 'शैलेन्द्र' द्वारा स्वर दिये गये हैं। इन सात गीत में से चार गीत भोपाल के गीतकार डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने लिखे हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश