Posted on 05 Oct, 2018 6:18 pm

 

जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 

 

ने आज दतिया जिले में 2244.97 करोड़ की रतनगढ़ वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया मेडिकल कालेज के उद्घाटन के अवसर पर इस परियोजना की घोषणा की थी।

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन मंत्री श्री लालसिंह आर्य, सांसद श्री भागीरथ प्रसाद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रैन-बसेरा का लोकार्पण

जनसम्पर्क मंत्री ने गुरुवार को दतिया में बस-स्टैण्ड के पास रैन-बसेरा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना भी उपस्थित थे।

सहायता राशि वितरण

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में गुरुवार को बसई में कृषकों के तीन परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। कुछ समय पहले कृषि कार्य करते हुए इन किसानों की आसमयिक मृत्यु हो गई थी। दिवंगत किसानों के नाम श्री तोरन सिंह मकड़ारी, श्रीमती ममता देवगढ़ एवं श्रीमती कल्लन सहारिया देवगढ़ हैं।

रबी बीज मिनी-किट वितरण

मंत्री डॉ मिश्र ने आज दतिया जिले में रबी फसलों के लिये बीज मिनि-किट्स का वितरण किया। कार्यक्रम में अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

 

 

Recent