Posted on 09 Oct, 2017 7:06 pm

 

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में सांसद निधि से स्वीकृत आठ लाख रुपए की लागत के सामुदायिक योग भवन का शिलान्यास किया। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि भारत की प्राचीन योग विद्या को पूरे विश्व में मान्यता मिली है। सामुदायिक योग भवन बन जाने से स्थानीय नागरिकों को योग की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने की।

सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व के अनेक देशों में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि स्वस्थ जीवन के लिये योग अपनाएं।

कार्यक्रम में स्थानीय कवियों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में विभिन्न कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। श्री अशोक सिजरिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुरूदेवशरण गुप्ता, श्री विक्रम सिंह बुन्देला सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent