Posted on 22 Apr, 2018 1:09 pm

 

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले की नगर पंचायत बड़ौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के 276 पात्र हितग्राहियों को अपना घर बनाने के लिये प्रथम किश्त के एक-एक लाख रुपये के चैक वितरित किये। डॉ. मिश्र ने हितग्राहियों को बताया कि इस क्षेत्र में आवास निर्माण के लिये उन्हें शेष डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि दो किश्तों में शीघ्र ही प्रदान की जायेगी।

डॉ. मिश्र ने कहा कि गरीब परिवारों को गरीबी की दुनिया से बाहर निकालकर सम्मानजनक जीवन के अवसर उपलब्ध कराने के लिये सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि बड़ौनी नगर पंचायत में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जा रहे हैं।

यहाँ एसडीओ पुलिस का कार्यालय खुल गया है। पाँच करोड़ रुपये लागत के जल आवर्धन योजना और रिसर्च सेंटर बड़ौनी को मिला है। चौराहों का चौड़ीकरण और सड़क निर्माण कराया गया है। गरीब परिवार की महिलाओं को उज्जवला योजना में नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन भी दिये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent