Posted on 01 Sep, 2018 11:23 pm

 

जल-संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के प्रथम सत्र का आज शुभारंभ किया। डॉ. मिश्र ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पीड़ित, शोषित और गरीब की सेवा का भाव मन में रखकर पढ़ाई करें। इससे जीवन में सफलता और प्रसन्नता दोनों मिलेगी।

वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर में हाई मॉस्ट लाइट

जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया के वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर में हाई मॉस्ट लाइट का शुभारंभ किया। उपस्थित जन-समुदाय ने डॉ. मिश्र द्वारा सेंटर में आधुनिक लाइटिंग के सफल प्रयासों का स्वागत किया।

डॉ. मिश्र ने खिलाड़ियों का आव्हान करते हुए कहा कि दतिया को अब क्याकिंग और केनोइंग खेलों की सुविधा मिली है, इसका भरपूर लाभ उठायें। दतिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब दतिया में राष्ट्रीय-स्तर की खेल प्रतियोगिता संभव हो गई हैं। इस मौके पर म.प्र. पाठ्य-पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री अवधेश नायक भी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent