जनसंपर्क मंत्री ने दी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुन्दरलाल पटवा को श्रद्धांजलि
Posted on 05 Jan, 2017 8:38 pm
भोपाल : गुरूवार, जनवरी 5, 2017, 18:53 IST | |
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज शाम वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुन्दरलाल पटवा की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। यह श्रद्धांजलि सभा स्व. पटवा जी के स्वामी दयानंद नगर स्थित आवास में रखी गई थी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्व. सुन्दरलाल पटवा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा से भेंट भी की। श्रद्धांजलि सभा में अनेक जन-प्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने उपस्थित होकर स्व. श्री पटवा को आदरांजलि दी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश