जनसंपर्क मंत्री ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास
Posted on 04 Sep, 2016 6:51 pm
भोपाल : रविवार, सितम्बर 4, 2016, 18:14 IST | |
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम नुनवाहा में एक करोड़ की लागत से बनने वाले शासकीय हाईस्कूल के भवन का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाई स्कूल का भवन बन जाने पर गांव के बच्चों को लाभ होगा और उन्हें पढ़ाई के लिए अन्य ग्राम में नहीं जाना पड़ेगा। जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में बाबा हजरत गुलजार शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाकर माथा टेका और नागरिकों के लिए खुशहाली एवं अमन-चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि सहित बाबा हजरत गुलजार शाह दरगाह कमेटी के सदस्य उपस्थित थे । जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्रा ने आज रविवार को अपने दतिया प्रवास के दौरान अंगूरी मार्ग पर स्थित आनंद इण्ड्रस्टीज का शुभारंभ किया। |
|
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश